When is Hindi Diwas Celebrated – ये जानने के लिए हमे हिन्दी भाषा का इतिहास ओर महत्व को जानना पड़ेगा । 14 September के दिन हिन्दी दिवस मनाया जाता है। इस दिन हम सब मिलकर हिन्दी का प्रचार प्रसार करते है । एक दिन का प्रमुख उदेश्य हिन्दी भाषा के महत्व को उजागर करना है। हिन्दी भाषा भारत की संस्कृति ओर भाषाई दारोधर का भी प्रातिक है । हिन्दी भाषा को संस्कृत भाषा का एक रूप भी माना जाता है ।
आज एक लेख में हम आपको हिन्दी दिवस की सम्पूर्ण जानकारी देंगे । आपको एक लेख में हिन्दी दिवस का महत्व, हिन्दी दिवस का इतिहास, हिन्दी भाषा ओर हिन्दी दिवस की शुरुआत ओर भी जानकारी आपको इस लेख में मिल जाएगी ।
हिन्दी दिवस की शुरुआत ओर इतिहास
हमारे प्यारे भारत की स्वतंत्रता के बाद से ही हिन्दी दिवस की शुरुआत हुई थी । 15 अगस्त 1947 को भारत को अंग्रेजों से स्वतंत्रता मिली थी । जब अंग्रेज थे तब इंग्लिश हमारे ऊपर थोप दी गई थी लेकिन जब हमारा देश आजाद हुआ तब देश के सामने भाषा का चुनाव करना एक बड़ी चुनोती थी । एक एसी भाषा का चुनाव करना जो पुरे देश को एकजुट कर सके ।
भारत एक विशाल देश है ओर यहाँ अनेकों भाषा बोली जाती है। जब भारत अंग्रेजों के अधीन था तब यहाँ अंग्रेजी भाषा सरकारी कामों में अपनाई जाती थी लेकिन जब भारत आजाद हुआ तब यह महसूस हुआ की भारत की पहचान अपनी भाषा से होनी चाइए । when is hindi diwas celebrated
भारतीय संविधान सभा ने हिंदी को भारत की राजभाषा के रूप में स्वीकार 14 सितंबर 1949 को किया था। ये एक ऐतिहासिक निर्णय साबित हुआ जिसके चलते हिन्दी भाषा को सरकारी कामकाज में इस्तेमाल करना अनिवार्य हो गया है । हिन्दी भाषा को देवनागरी लिपि में स्वीकार किया गया है ।
हिन्दी दिवस एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ है जिसके चलते हम हिन्दी भाषा को जन जन तक पहुचा पा रहे है । हिन्दी दिवस का उद्देश्य भी यही था की हम हिन्दी भाषा को पुरे भारत में हर इंसान तक पहुचाए । भारत में अनेकों भाषा है ओर इस भाषा की विविधता के बावजूद हिंदी को केंद्रीय स्थान दिया गया, इस बजह से भारत में एकता ओर लोगों के बीच अखंडता को बढ़ावा मिलता है।
हिंदी भाषा का विकास और योगदान
हिन्दी एक विकसित परंतु पुरानी भाषा है, इसकी उत्पत्ति संस्कृत भाषा से हुई है ओर संस्कृत विश्व की सबसे पुरानी भाषा है ।when is hindi diwas celebrated पुराने काल के साहित्य ओर को आप आज की हिन्दी भाषा में देख सकते है । लेकिन हिन्दी भाषा समय के साथ साथ विकसित होती रहती है । अभी के समय में हिन्दी भाषा सिर्फ भारत में राजभाषा है लेकिन हिन्दी पुरे दुनियाभर में बहुत तेजी से फैल रही है।
हिंदी साहित्य में प्रेमचंद, महादेवी वर्मा, सूरदास, तुलसीदास, और कबीर जैसे महान कवि और लेखक हुए हैं, इन लेखकों की बजह से हिन्दी भाषा अद्वितीय साहित्यिक स्तर तक पहुच चुकी है। हिंदी भाषा ने भारतीय साहित्य, कला, संस्कृति, और समाज को एक नई पहचान प्रदान की है । हिन्दी टीवी सेरियल्स ओर हिन्दी सिनेमा (बॉलीवुड) ने भी हिन्दी भाषा को देश विदेश में लोकप्रिय बनाया है।
आज के समय में हिन्दी भाषा भारत के 9 राज्यों में पूरी तरह से बोली जाती है । इन 9 राज्यों मे भारत की आधी आबादी रहती है ओर इसी बजह से हिन्दी को भारत में सामान्य भाषा के रूप में भी जाना जाता है। इसके अलावा दुनिया के अन्य हिस्सों में भी हिन्दी बोली जाती है । जो भारत के लोग बाहर देशों में रहते है वो हिन्दी भाषा को उन देशों में बोलते है , इनमे कुछ देश है कनाडा, इंग्लैंड, आफ़िकन , अमेरिकन ओर कुछ खाड़ी देश।
हिंदी दिवस का उद्देश्य क्या है ?
हिन्दी दिवस का बस एक ही उद्देश्य है, हिन्दी भाषा का प्रचार-प्रसार करना ओर हिन्दी को देश विदेश में हर तरफ फैलाना। हिन्दी दिवस के दिन हम सब हिन्दी की विशेषताए याद करते है ओर अपनी मातृभाषा के प्रति गर्व महसूस करना ओर इसे दैनिक जीवन में अधिक से अधिक उपयोग करने के लिए प्रेरित करना । हिन्दी दिवस के माध्यम से हम सबको याद दिलाते है की हिन्दी सिर्फ एक भाषा ही नहीं बल्कि हमारी पहचान ओर संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है। when is hindi diwas celebrated
हुमने कुछ उद्देश्य नीचे पॉइंट्स में आपको संजाये है :
1- हिंदी का प्रचार-प्रसार
2- नई पीढ़ी को प्रेरित करना
3- हिंदी को प्रशासनिक भाषा के रूप में बढ़ावा देना
4- हिंदी भाषा का सम्मान
हिंदी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम किए जाते है
प्रति बर्ष हिन्दी दिवस के दिन (when is hindi diwas celebrated – 14 सितंबर) अनेक प्रकार के कार्यक्रम ओर प्रतियोगिता होती है। इन सभी कार्यक्रम का उद्देश्य हिन्दी भाषा के प्रति लोगों को जागरूक करना ओर हिन्दी कितनी प्रभावी और उपयोगी भाषा है इसका ज्ञान देना। कुछ प्रमुख कार्यक्रम की सूची हुमने नीचे दी है :
1- विद्यालय और कॉलेजों में प्रतियोगिताएं
2- राजभाषा पुरस्कार
3- सरकारी और गैर-सरकारी कार्यालयों में हिंदी पखवाड़ा
4- साहित्यिक संगोष्ठियां और कवि सम्मेलन
हिंदी भाषा का भविष्य क्या है ?
हिंदी भाषा का भविष्य बहुत ही सुनहरा ओर उज्वल है । हिन्दी का भविष्य संभावनाओं से भरा हुआ है। आज के डिजिटल दुनिया में हिन्दी को हाथों हाथ अपनाया जा रहा है ओर डिजिटल की बजह से हिन्दी भाषा का तेजी से विस्तार हो रह है। इंटरनेट पर हिन्दी भाषी लोगों की आबादी तेजी से बढ़ रही है । यूट्यूब, फेस्बूक ओर ब्लॉगिंग जैसे प्लेटफॉर्म पर हिन्दी कंटेन्ट की मांग बढ़ रही है । लोग अब हिन्दी भाषा में जानकारी ओर मनोरंजन की मांग कर रहे है।
भारत में सरकारी संस्था जैसे स्कूल, कॉलेज ओर प्राइवेट कॉम्पनीस में हिन्दी भाषा को अपनाया जा रहा है । मार्केटिंग ओर डिजिटल ऐड्वर्टाइज़िंग में भी हिन्दी को प्रयोग किया जा रहा है। इन सबको देखते हुए लगता है की हिन्दी का भविष्य याचा लग रहा है।
अगर बात करे बॉलीवुड की तो सबक्षी मूवीज हिन्दी में बनाई जाती है ओर इन फिल्मों को देश विदेश में बहुत पसंद किया जाता है। ये भी एक बजह है की हिन्दी भाषा को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लोकप्रियता मिल रही है। इन फिल्मों के कारण लोग हिन्दी सिख रहे है।
निष्कर्ष – when is hindi diwas celebrated
हिंदी दिवस भारत की एकता को दर्शाने वाला एक महत्वपूर्ण दिन है। यह दिन हमें हमारी सांस्कृतिक धरोहर पर गर्व का अनुभव कराता है। हिन्दी दिवस को हम एक उत्सव की तरह मानते है। इसकी बजह से हम हिन्दी भाषा की जड़ों को ओर भी मजबूत करते है।
अब हम डिजिटल दुनिया में आ चुके है ओर अब हिन्दी का महत्व ओर भी बढ़ चुका है। ये दुनिया सोशल मीडिया की दुनिया है ओर सोशल मीडिया के माध्यम से हिन्दी भाषा का प्रचार प्रसार हो रहा है जिसकी बजह से हिन्दी भाषा का विकास हो रहा है। when is hindi diwas celebrated हिन्दी दिवस हुमए याद दिलाता है की हमे अपनी भाषा पर गर्व करना चाहिए ओर हिन्दी भाषा के विकास के लिए निरंतर प्रयास करते रहना चाइए।
हिंद दिवस की बजह से हम सब मिलकर हिन्दी भाषा को ओर भी मजबूती दे रहे है ओर अपनी इस प्राचीन भाषा को वैश्विक स्तर पर नई पहचान दे रहे है।
Also Check – हिंदी दिवस पर भाषण कैसे लिखें ?
This is all about when is hindi diwas celebrated, we add more information related to this soon..